रांची : चोर ने किया पेटीएम का प्रयोग, शिकायतकर्ता से पुलिस ने कहा : खुद करें आरोपी की तलाश
रांची : एलआइसी के अधिकारी संजय कुमार का मोबाइल एक फरवरी को हरमू रोड में गिर गया था. उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाना में सनहा दर्ज कराया था. उनके पेटीएम का प्रयाेग चोर ने किया है़ इसकी सारी डिटेल उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनसे कहा कि चोर की तलाश […]
रांची : एलआइसी के अधिकारी संजय कुमार का मोबाइल एक फरवरी को हरमू रोड में गिर गया था. उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाना में सनहा दर्ज कराया था. उनके पेटीएम का प्रयाेग चोर ने किया है़
इसकी सारी डिटेल उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनसे कहा कि चोर की तलाश आप खुद करें. संजय कुमार का कहना है कि एक अधिकारी के साथ पुलिस इस प्रकार का बर्ताव करती है, तो आम आदमी के साथ वह क्या करते होंगे.
संजय कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पेटीएम में 558 रुपये था. उस मोबाइल में पेटीएम पासवर्ड नहीं था. जब उन्होंने उसी नंबर का नया सिम बीएसएनएल से लिया, तो उन्हें जानकारी मिली कि मोबाइल जिसके पास है उसने पेटीएम का प्रयोग किया है.
उसमें किसी अरुण, महानंद किशोर व कृष्णा मोबाइल सेंटर को पेमेंट किया गया है. इन सभी लोगों का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. लेकिन कोतवाली पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए वादी को ही आरोपी को पकड़ने कहा.