रांची : सरकार ने कहा : योगेंद्र पर दर्जनों मामले दर्ज, चल रहा है अनुसंधान

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में मंगलवार को बड़कागांव क्षेत्र में माइनिंग कार्यों में रुकावट डालने के मामले के आरोपी पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस दाैरान दोनों पक्षों को सुना. सुनवाई अधूरी रही. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 26 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 9:11 AM
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में मंगलवार को बड़कागांव क्षेत्र में माइनिंग कार्यों में रुकावट डालने के मामले के आरोपी पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस दाैरान दोनों पक्षों को सुना.
सुनवाई अधूरी रही. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 26 फरवरी की तिथि तय की. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं. अनुसंधान चल रहा है. वहीं प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता सचिन कुमार ने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है.
उन्हें झूठे आरोप लगा कर फंसाया गया है. उनके खिलाफ पुलिस ने जो आरोप लगाया है, वह मनगढ़ंत व बेबुनियाद है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी योगेंद्र साव ने क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने एक झूठे आरोप में उनके खिलाफ दो केस (कांड संख्या 225/2016 तथा 226/2016) दर्ज किया है. आरोप है कि कफन सत्याग्रह के दाैरान माइनिंग कार्यों में रुकावट डाली गयी थी. प्रार्थी ने अदालत से मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version