रांची : जस्टिस प्रमथ पटनायक आज ओड़िशा रवाना होंगे, हाइकोर्ट में न्यायाधीशों ने दी विदाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस प्रमथ पटनायक छह फरवरी को अोड़िशा के लिए रवाना होंगे. विधि व न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर जस्टिस पटनायक को 13 फरवरी के पूर्व अोड़िशा हाइकोर्ट में न्यायाधीश का पदभार संभालने को कहा है. मंगलवार को जस्टिस प्रमथ पटनायक का झारखंड हाइकोर्ट में अंतिम कार्य दिवस रहा. दिन […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस प्रमथ पटनायक छह फरवरी को अोड़िशा के लिए रवाना होंगे. विधि व न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर जस्टिस पटनायक को 13 फरवरी के पूर्व अोड़िशा हाइकोर्ट में न्यायाधीश का पदभार संभालने को कहा है. मंगलवार को जस्टिस प्रमथ पटनायक का झारखंड हाइकोर्ट में अंतिम कार्य दिवस रहा. दिन के 1.30 बजे फुलकोर्ट का आयोजन किया गया. इस दाैरान हाइकोर्ट के न्यायाधीशों ने जस्टिस प्रमथ पटनायक का धन्यवाद किया.
शाम में हाइकोर्ट की अोर से जस्टिस पटनायक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि जस्टिस पटनायक ने 22 दिसंबर 2014 को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली थी. जस्टिस पटनायक का जन्म 14 जून 1959 को हुआ था.
विधि की डिग्री लेने के बाद 1986 में उन्होंने वकालत की शुरुआत की थी. जस्टिस पटनायक के जाने के बाद झारखंड हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस सहित कुल 18 न्यायाधीश रह जायेंगे. हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 25 पद सृजित हैं.