रांची : विलय के विरोध में बैंककर्मियों का प्रदर्शन

रांची : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बुधवार को मेन रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के रांची मुख्य शाखा के सामने बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन बैंक आॅफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के विरोध में किया जा रहा है. यूनियंस के झारखंड प्रदेश के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 3:59 AM
रांची : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बुधवार को मेन रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के रांची मुख्य शाखा के सामने बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन बैंक आॅफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के विरोध में किया जा रहा है.
यूनियंस के झारखंड प्रदेश के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह ने कहा कि तीनों बैंकों के विलय के विरोध में बैंककर्मी लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यदि केंद्र सरकार अपने रवैये पर अडिग रही, तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन को अजय डे, अरूप चटर्जी, एसके पांडेय, पीयूष प्रियदर्शी, सुनील लकड़ा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version