रांची : देवघर एम्स में इसी सत्र से होगी पढ़ाई, एम्स ने सरकार से जगह मांगी
रांची : एम्स देवघर में वर्ष 2019 के सत्र से ही पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. एमबीबीएस के लिए एम्स प्रबंधन द्वारा एम्स दिल्ली समेत 14 अन्य एम्स के लिए भी आवेदन मंगाये गये हैं. इसमें देवघर एम्स का भी नाम है. हालांकि अभी देवघर एम्स के लिए भवन निर्माण का काम आरंभ ही हुआ है. […]
रांची : एम्स देवघर में वर्ष 2019 के सत्र से ही पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. एमबीबीएस के लिए एम्स प्रबंधन द्वारा एम्स दिल्ली समेत 14 अन्य एम्स के लिए भी आवेदन मंगाये गये हैं. इसमें देवघर एम्स का भी नाम है.
हालांकि अभी देवघर एम्स के लिए भवन निर्माण का काम आरंभ ही हुआ है. बताया गया कि प्रबंधन इसी वर्ष से एमबीबीएस का सत्र आरंभ करना चाहता है. पहले वर्ष किसी अन्य भवन में कक्षा ली जायेगी. देवघर एम्स प्रबंधन ने सरकार से देवघर में भवन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि कक्षा आरंभ की जा सके. इसके बाद सरकार द्वारा देवघर डीसी को भवन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि डीसी द्वारा देवघर में ही संचालित बीआइटी मेसरा के एक्सटेंशन सेंटर में कक्षा चालू करने का प्रस्ताव दिया गया है. कहा गया है कि यहां करीब 100 छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं. कार्यालय आदि के लिए भी कक्ष की व्यवस्था है. बताया गया कि एम्स प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी गयी है. एम्स प्रबंधन से हरी झंडी मिलते ही यहीं पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी.
दुमका, हजारीबाग, पलामू मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमति लंबित
दूसरी ओर राज्य सरकार दुमका, हजारीबाग, पलामू में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भी इसी सत्र से पढ़ाई आरंभ करना चाहती है. यहां सृजित पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
सत्र आरंभ करने की अनुमति मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआइ) से मांगी गयी है. एमसीआइ द्वारा शिक्षकों समेत अन्य रिक्त पदों पर बहाली का सुझाव दिया गया है. फिलहाल एमसीआइ से सरकार को अनुमति मिलने का इंतजार है.