पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदल सकता है झारखंड के मौसम का मिजाज
रांची : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि शनिवार से पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ और पूरब से आनेवाली हवा का इंटरैक्शन होने की उम्मीद है. इसी से मौसम बिगड़ने का अनुमान विभाग ने […]
रांची : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि शनिवार से पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ और पूरब से आनेवाली हवा का इंटरैक्शन होने की उम्मीद है. इसी से मौसम बिगड़ने का अनुमान विभाग ने किया है. गुरुवार से आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है.
रांची एयरपोर्ट स्थित केंद्र के निदेशक एसडी कोटल के अनुसार नौ फरवरी तक यही स्थिति रहने का अनुमान है. आठ फरवरी को मध्यम दर्जे तक बारिश का अनुमान किया गया है. कही-कहीं 40-60 मिमी तक बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार आठ फरवरी को मूसलाधार बारिश का अनुमान है.
बुधवार को राजधानी सहित अन्य जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. चाईबासा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. बारिश के बाद तापमान गिरने का अनुमान भी विभाग ने किया है. इससे कुछ दिनों तक जाड़े का असर झारखंड में रहेगा.
