Jharkhand: कांग्रेस आलाकमान JMM को चार, JVM को दो और RJD को एक सीट देने का फॉर्मूला कर रहा तैयार
चुनावी रणनीति. आरपीएन-उमंग से मिले हेमंत, प्रदीप व बंधु रांची-दिल्ली : महागठबंधन को लेकर दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में बात नहीं बन पायी़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार के साथ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, झाविमो विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की बैठे थे़ इस बैठक में कांग्रेस के […]
चुनावी रणनीति. आरपीएन-उमंग से मिले हेमंत, प्रदीप व बंधु
रांची-दिल्ली : महागठबंधन को लेकर दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में बात नहीं बन पायी़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार के साथ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, झाविमो विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की बैठे थे़ इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे़
बैठक में लोकसभा को लेकर सीट-टू-सीट कोई सहमति नहीं बन सकी़ किस सीट पर कौन लड़ेगा, इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पायी है़ सूचना के मुताबिक झाविमो गोड्डा सीट पर अड़ा है़ झाविमो ने गोड्डा, कोडरमा व चतरा सीट पर दावेदारी की है़ गोड्डा पर झाविमो अपनी दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है़ वहीं कांग्रेस की ओर से इस सीट पर असमर्थता जतायी गयी है़
झाविमाे गाेड्डा सीट पर अड़ा : खबर के मुताबिक बैठक में बात नहीं बनने के बाद झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ने प्रभारी आरपीएन सिंह से बात की़ श्री मरांडी ने साफ कहा कि गोड्डा सीट उनकी प्राथमिकता है़
जिन सीटों पर जीत की संभावना हो, पार्टियों को उसी सीट पर दावा करना चाहिए़ दूसरी सीट पर झाविमो की तैयारी नहीं है़ इन तीन सीटों पर झाविमो बेहतर स्थिति में है़ उधर झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने लोकसभा के साथ विधानसभा की सीटें बांटे जाने का मामला भी रखा़
श्री सोरेन ने कहा कि विधानसभा की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए़ हेमंत चाहते हैं कि महागठबंधन में उन्हें नेता प्रोजेक्ट किया जाये़ कांग्रेस नेताओं की ओर से इसको लेकर कोई ठोस आश्वासन अब तक नहीं मिला है़ कांग्रेस फिलहाल लोकसभा पर फोकस करना चाहती है़ कांग्रेस ने महागठबंधन में सात से आठ सीट पर दावा किया है़ मिली सूचना के अनुसार श्री सोरेन गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते है़ं
झामुमो को चार, झाविमो को दो और राजद को एक सीट का फॉर्मूला
यूपीए खेमे से मिली सूचना के अनुसार महागठबंधन के संभावित फॉर्मूले में झामुमो काे चार सीट देने की बात है़ वहीं झाविमो को दो सीट और राजद को एक सीट देने पर सहमति बनाने की कोशिश कांग्रेस आला कमान कर रहा है़ कांग्रेस आलाकमान झाविमो को कोडरमा व पलामू सीट देना चाहता है़ वहीं राजद को चतरा सीट दिया जा सकता है़ झामुमो को दुमका, राजमहल, गिरिडीह व खूंटी सीट पर तैयार करने की कोशिश हो रही है़
झामुमो कोल्हान प्रमंडल में चाईबासा या जमशेदपुर संसदीय सीट पर दावा कर रहा है़ कांग्रेस का मामला इन दो सीटों पर फंस रहा है़ कांग्रेस की ओर से चाईबासा में गीता कोड़ा व जमशेदपुर सीट से डॉ अजय कुमार प्रत्याशी के तौर संभावित है़ं कांग्रेस ने गीता कोड़ा को चाईबासा सीट का आश्वासन देकर पार्टी में शामिल कराया है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष की सीट जमशेदपुर फंस रही है़