जमशेदपुर में बिजली चोरी का मामला, इन छह कंपनियों व अफसरों पर केस करेगी सरकार
रांची : जमशेदपुर में बिजली चोरी के मामले में छह कंपनियों व विभाग के अफसरों के खिलाफ सरकार कानून सम्मत कार्रवाई करेगी़ कंपनियों और दोषी अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. गुरुवार को प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने झाविमो विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में सदन को मामले में कार्रवाई का […]
रांची : जमशेदपुर में बिजली चोरी के मामले में छह कंपनियों व विभाग के अफसरों के खिलाफ सरकार कानून सम्मत कार्रवाई करेगी़ कंपनियों और दोषी अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
गुरुवार को प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने झाविमो विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में सदन को मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया़ यादव ने अल्पसूचित के तहत पूर्वी सिंहभूम की छह कंपनियों द्वारा एक जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2016 तक 400 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का मामला उठाया़
उन्होंने कहा कि इस मामले मेें एसआइटी की जांच भी हुई थी़ जांच में सारे मामले सामने आये, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई़ सरकार अपनी उपलब्धि में गिनाती है कि बिजली चोरी में 27 हजार लोगों पर केस हुआ है़ आम लोगों पर तुरंत केस करते है़ं सरकार ने करोड़ों वसूली की बात कही है, लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं होती़ उद्योगपतियों को बचाया जा रहा है़ इस मामले में दोषी पदाधिकारी केके वर्मा को प्रमोशन देकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया़
जो भी गलत करेगा, वह जेल जायेगा : प्रभारी मंत्री ने कहा : यह 400 करोड़ का मामला नहीं है़ प्रश्न बढ़ा-चढ़ा कर किया गया है़ सात करोड़ की बिजली चोरी का मामला है़ सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइटी गठित कर दी थी़
इस मामले में विभाग के अधीक्षण अभियंता से लेकर सहायक अभियंता स्तर के 18 लोग शामिल है़ं इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है़
मंत्री ने कहा : इस सरकार में कानून से ऊपर कोई नहीं है़ कितना भी बड़ा हो, गलत किया होगा तो सरकार जेल के अंदर डालेगी़ झाविमो विधायक का कहना था : इन लोगों के ऊपर तुरंत एफआइआर होना चाहिए़ आम लोगों पर तो अाप तुरंत एफआइआर करते हैं, फिर इन लोगाें को क्यों बचाया जा रहा है़ मंत्री ने कहा : आपका सवाल माकूल है़
मैं भी इसी विचारधारा का हू़ं चोरी तो चोरी है़ दोषियों पर कार्रवाई होगी़ झाविमो विधायक ने कहा : आप बतायें, कब तक कार्रवाई करेंगे़ मंत्री ने कहा : शीघ्र ही कार्रवाई होगी़ विधायक का कहना था : आज दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए़ वे एफआइआर को लेकर अड़े थे़
स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा : कुछ प्रक्रिया होती है़ सरकार ने तो भरोसा दिलाया है कि कार्रवाई होगी़ सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर ने कहा : सवाल गंभीर है़ प्रदीप जी ने सही बातें सामने रखी है़ं सरकार का भी जवाब स्पष्ट है़ इसके बाद प्रदीप यादव अपनी जगह पर बैठ गये़
सीपी सिंह ने वाड्रा का नाम लिया, सदन में मचा हंगामा : बिजली चोरी के मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा : चोरी तो चोरी होती है़
चाहे वह एक रुपये की हो या वाड्रा की एक हजार करोड़ की़ वाड्रा भी तो बाहर है़ं इस पर कांग्रेस सहित विपक्ष के दूसरे नेताओं ने आपत्ति जतायी़ कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जो व्यक्ति सदन में नहीं है, उसका इस तरह से नाम उछालना सही नहीं है़
सत्ता पक्ष के विधायक भी दूसरी ओर खड़ा हो गये़ सदन के अंदर शोर-शराबा होने लगा. स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा : टू द प्वाइंट बात करे़ं स्पीकर ने वाड्रा का नाम कार्रवाई से हटाने का निर्देश दिया़ इस पर सीपी सिंह ने कहा कि यह कोई बात नहीं हुई़ मैं किस वाड्रा के बारे में बोल रहा हूं, कैसे जान गये़ वाड्रा एक ही है क्या़ कल कोई सिंह बोलेगा, तो हमको आपत्ति होनी चाहिए़
प्रदीप यादव ने उठाया सवाल, कहा आम लोगों पर तुरंत केस करते हैं, बड़े लोगों को बचा रहे
प्रभारी मंत्री सीपी
सिंह ने कहा कानून से ऊपर कोई नहीं है, चोरी-चोरी है, एआइआर करेगी सरकार
इन कंपनियों पर होगी कार्रवाई
नानक इस्पात,नरेडी इंटरनेशनल, कामसा स्टील, दयानंद फेरो, तारा इस्पात और पूर्वी इस्पात
इन अफसरों पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर में पदस्थापित तत्कालीन मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता स्तर के पदाधिकारी. ऐसे करीब 19 पदाधिकारी हैं. रिपोर्ट आने के बाद इनका तबादला जमशेदपुर से कर दिया गया था.