17 को प्रधानमंत्री आयेंगे झारखंड, पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करेंगे
मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकर की बैठक रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग आयेंगे. इस दिन हजारीबाग, पलामू और दुमका में बन रहे तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संगठन मंत्री […]
मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकर की बैठक
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग आयेंगे. इस दिन हजारीबाग, पलामू और दुमका में बन रहे तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव, अनंत ओझा, मनीष जायसवाल, निर्भय शाहाबादी, जयप्रकाश सिंह भोक्ता, हरेकृष्ण सिंह, योगेश्वर प्रसाद बाटुल, विरंची नारायण, 20 सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप समेत रामगढ़, बोकारो, चतरा जिला के अध्यक्ष शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के गांधी मैदान में आ रहे हैं. इस दिन वे हजारीबाग, दुमका एवं पलामू में निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कोडरमा में करमा मेडिकल कॉलेज एवं चाईबासा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा और भी जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.
इसी वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करनी है
मालूम हो कि तीनों मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 से ही एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू करनी है. इसके लिए मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया(एमसीआइ) से अनुमति मांगी गयी है. बताया गया कि अनुमति मिलते ही नीट परीक्षा के बाद दाखिला आरंभ कर दिया जायेगा. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस सीट पर नामांकन लिया जाना है.