मांडर : झारखंड में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं है. गरीब, मजदूर किसान की कोई सुनने वाला नहीं है. जो भी इनके हक व अधिकार की बात करता है, उसे सरकार द्वारा साजिश कर जेल भेज दिया जाता है.
यह बातें बंधु तिर्की ने कही. वे गुरुवार को झाविमो प्रखंड कमेटी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. बंधु ने कहा कि वे जेल जाने से डरने वाले लोगों में से नहीं हैं. झारखंड को बचाने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. समारोह को आरिफ हसन, शाकिर इस्लाही, मो गफार, शिव उरांव सहित अन्य ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जमील मलिक ने की. संचालन नसीम अंसारी ने किया. मौके पर हाजी मो इस्लाम, बुलु खान, मो खालिद, शमीम अख्तर, महफूज आलम, आबिद अंसारी, सेरोफिना मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.