पिठोरिया : अपराधी की गोली मार कर हत्या

पिठोरिया : ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ओयना गांव के जतराटांड़ से गोली मारकर फेंके गये एक युवक का शव बरामद किया. शव के पास मिले पहचान पत्र के अनुसार युवक की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के मांडर गांव निवासी सन्नी बाघवार (26 वर्ष) के रूप में की गयी. पिठोरिया पुलिस के अनुसार युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 9:28 AM
पिठोरिया : ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ओयना गांव के जतराटांड़ से गोली मारकर फेंके गये एक युवक का शव बरामद किया. शव के पास मिले पहचान पत्र के अनुसार युवक की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के मांडर गांव निवासी सन्नी बाघवार (26 वर्ष) के रूप में की गयी.
पिठोरिया पुलिस के अनुसार युवक की हत्या मांडर क्षेत्र में कर शव को ओयना गांव में लाकर फेंक दिया गया है. युवक की कनपट्टी में गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह कोतवाली थाना से दो बार व डेली मार्केट थाना से एक बार डकैती व 420 जैसे मामलों में जेल जा चुका था. घटना की वजह आपसी रंजिश भी मानी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज िदया है.
नेवरी में छह संदिग्ध नकाबपोश दिखे : मेसरा. बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नेवरी के रिंग रोड पुल के समीप बुधवार रात्रि 1.20 बजे संदिग्ध अवस्था में छह नकाबपोश देखे गये हैं. इनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version