रांची : सरयू की नाराजगी का मामला सदन में उठा

रांची : सरयू द्वारा सरकार में रहकर शर्मिंदगी महसूस करने का मामला गुरुवार को विधानसभा में भी उठा. स्पीकर के आसन ग्रहण करते ही झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी और कुणाल षाड़ंगी खड़े हो गये. झामुमो का कहना था कि एक मंत्री इस सरकार में रहना शर्मिंदगी की बात कर रहे हैं. विपक्ष के विधायकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 9:29 AM
रांची : सरयू द्वारा सरकार में रहकर शर्मिंदगी महसूस करने का मामला गुरुवार को विधानसभा में भी उठा. स्पीकर के आसन ग्रहण करते ही झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी और कुणाल षाड़ंगी खड़े हो गये. झामुमो का कहना था कि एक मंत्री इस सरकार में रहना शर्मिंदगी की बात कर रहे हैं.
विपक्ष के विधायकों ने कहा कि सरकार विश्वास खो चुकी है. कैबिनेट के मंत्री का ही सरकार पर भरोसा नहीं है. विपक्ष इस मामले को लेकर हो हल्ला करने लगा. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि उन्होंने बाहर बात कही है. यह सदन का मामला नहीं है. इस पर यहां चर्चा नहीं हो सकती है. स्पीकर के समझाने के बाद विधायक बैठ गये.

Next Article

Exit mobile version