रांची : पूर्व विधायक अमित महतो ने गुरुवार को जेएम परमानंद उपाध्याय की अदालत में सरेंडर किया. उन्होंने कोर्ट में चल रहे तीन लंबित मामले में जमानत याचिका दायर की. तीनों मामले में जमानत मिल गयी है.
एक मामला हिंडाल्को मुरी के पास सड़क जाम करने से संबंधित था. दूसरा मामला लकड़ी कारोबारी के साथ मारपीट अौर गाली गलौज करने अौर तीसरा मामला रैयत की जमीन पर सड़क बनवाने से संबंधित था. कोर्ट से निकलने के बाद अमित महतो ने कहा कि हिंडाल्को के मजदूरों की समस्याओं को उठाया तो केस कर दिया.
एक लकड़ी कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसमें भी मुझ पर केस किया गया. साथ ही हमारी अनुशंसा पर एक सड़क बनाने से संबंधित मामला था इसमें भी हम पर ही केस किया गया, लेकिन कोई बात नहीं. लोगों की समस्याअों को उठाने पर अगर केस किया जाता है तो भी मुझे खुशी ही मिलती है.