रांची : राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने दो सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. संघ के कर्मी प्रदर्शन के दौरान बिरसा चौक गेट के समक्ष सड़क पर ही बैठ गये, जिस कारण गेट करीब 20 मिनट तक बंद रहा.
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने सरकार से समान काम का समान वेतन देने और सेवा नियमित करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान हटिया डीएसपी व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की पहल पर संघ की सात सदस्यीय कमेटी विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता के लिए गयी, जिसमें सुनील कुमार साह, चंद्रदीप कुमार, पावेल कुमार, बाल गोविंद महतो, युगल किशोर प्रसाद, मो नसीम अख्तर, जयप्रकाश तिवारी, मनोज कुमार सेन शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल को विस अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लागू कराने की दिशा में कार्रवाई करेंगे.