रांची : सीआरएस पोर्टल से तीन दिन का डाटा उड़ गया
रांची : रांची नगर निगम में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला सीआरएस(सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पोर्टल गुरुवार से काम करने लगा. लेकिन, इस पोर्टल के काम शुरू करते ही एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. पोर्टल में दर्ज 30 व 31 जनवरी और एक फरवरी का सारा डाटा गायब हो गया. नगर निगम […]
रांची : रांची नगर निगम में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला सीआरएस(सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पोर्टल गुरुवार से काम करने लगा. लेकिन, इस पोर्टल के काम शुरू करते ही एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. पोर्टल में दर्ज 30 व 31 जनवरी और एक फरवरी का सारा डाटा गायब हो गया. नगर निगम के कर्मचारियाें ने जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त की, तो उन्हें बताया गया कि डाटा पूरी तरह से उड़ गया है. नगर निगम ने निर्णय लिया कि 30 व 31 जनवरी और एक फरवरी को जारी किये गये सभी जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र की जानकारी दोबारा पोर्टल में दर्ज करानी होगी.
नगर निगम इस संबंध में आम सूचना जारी करने जा रहा है कि जिन आवेदकों ने भी उक्त तीन दिनों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया है या इन तीन दिनों में आवेदन को रजिस्टर कराया है, वे दोबारा अपने आवेदन काे लेकर नगर निगम कार्यालय में आयें. ताकि, सॉफ्टवेयर में उन आवेदनों की दोबारा इंट्री की जा सके.