रांची : रिटायर्ड रेंजर के पास करोड़ों की संपत्ति, पीइ दर्ज करने की अनुमति नहीं दे रहा मंत्रिमंडल निगरानी

रांची : रिटायर्ड रेंजर दिनेश कुमार सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. एसीबी ने मामले की जांच के बाद प्रारंभिक कांड अंकित करने के लिए मंत्रिमंडल निगरानी से अनुमति मांगी थी. वहीं, लोकायुक्त कार्यालय ने भी मामले में मंत्रिमंडल निगरानी से कार्रवाई प्रतिवेदन तलब किया था. लेकिन छह माह से ज्यादा समय गुजर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 12:01 AM

रांची : रिटायर्ड रेंजर दिनेश कुमार सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. एसीबी ने मामले की जांच के बाद प्रारंभिक कांड अंकित करने के लिए मंत्रिमंडल निगरानी से अनुमति मांगी थी. वहीं, लोकायुक्त कार्यालय ने भी मामले में मंत्रिमंडल निगरानी से कार्रवाई प्रतिवेदन तलब किया था.

लेकिन छह माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी मंत्रिमंडल निगरानी ने लोकायुक्त को कार्रवाई प्रतिवेदन नहीं दिया है. वहीं, एसीबी को भी उक्त रेंजर के खिलाफ प्रारंभिक कांड (पीइ) अंकित करने की अनुमति नहीं दी.

उधर, मामले में मिली शिकायत के बाद एसीबी ने लोकायुक्त को एक रिपोर्ट भेजी है. जिसमें कहा गया है कि रिटायर्ड रेंजर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. एसीबी के मुताबिक कोडरमा में उक्त रेंजर के पास पांच तल्ले का दो मकान, एक तीन मंजिला छात्रावास है. मकान की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बतायी गयी है.
एक मकान का निर्माण 2007 में और दूसरे का निर्माण 2013 में कराया गया है. उक्त मकान में 12 किरायेदार भी रहते हैं, जबकि छात्रावास में करीब 30 विद्यार्थी रहते हैं. इसके अलावा 20 लाख रुपये की गाड़ी और 26 लाख 32 हजार रुपये कीमत की जमीन का भी उल्लेख किया गया है. एजेंसी के मुताबिक उक्त रेंजर की कुल संपत्ति 02 करोड़, 31 लाख 40 हजार 328 रुपये है. जो कि वैद्य आय से 01 करोड़ 10 लाख 08 हजार 328 रुपये अधिक है.
उल्लेखनीय है कि संजीव कुमार तिवारी नामक व्यक्ति ने एसीबी आइजी को मामले में शिकायत की थी. लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं की गयी. तब एक अन्य व्यक्ति ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. कहा था कि एसीबी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस पर लोकायुक्त कार्यालय ने एसीबी से कार्रवाई प्रतिवेदन मांगा था.
बाद में एसीबी ने जांच कर लोकायुक्त को रिपाेर्ट दी. साथ में यह भी कहा कि मामले में उक्त रेंजर के खिलाफ प्रारंभिक कांड अंकित करने के लिए मंत्रिमंडल निगरानी से अनुमति मांगी गयी है, जो कि प्राप्त नहीं हुआ है. इसके बाद लोकायुक्त कार्यालय ने मंत्रिमंडल निगरानी से कार्रवाई प्रतिवेदन तलब करना शुरू किया.
  • कोडरमा के रहने वाले हैं रेंजर, छह माह से ज्यादा समय से फाइल पड़ी है मंत्रिमंडल निगरानी में
  • रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश कुमार सिंह की कुल संपत्ति करीब 2.31 करोड़ रुपये बतायी गयी है

Next Article

Exit mobile version