13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम से मिला नाइजीरिया का प्रतिनिधिमंडल, हुई चर्चा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत संपूर्ण झारखंड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. वर्ष 2014 से पहले राज्य सिर्फ 18 फीसदी खुले में शौच से मुक्त था. पर वर्तमान सरकार के गठन के बाद पिछले चार वर्षों में झारखंड को शत प्रतिशत खुले में […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत संपूर्ण झारखंड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. वर्ष 2014 से पहले राज्य सिर्फ 18 फीसदी खुले में शौच से मुक्त था. पर वर्तमान सरकार के गठन के बाद पिछले चार वर्षों में झारखंड को शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त हो जाने का गौरव प्राप्त हुआ है.

रानी मिस्त्री, जल सहिया व महिला एसएचजी के सहयोग से यह संभव हो सका है. मुख्यमंत्री नाइजीरिया से भारत भ्रमण पर आये 36 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को प्रोजेक्ट भवन में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना प्रारंभ की गयी है. प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की जानकारी दी गयी. यह प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग जिले का भ्रमण कर चुका है.

नाइजीरिया दल ने कहा कि झारखंड की भौगोलिक स्थिति नाइजीरिया से मिलती-जुलती है. झारखंड में महिला के सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किये गये हैं इसी तरह के कार्यों का संचालन नाइजीरिया में भी किया जा सकता है.

नाइजीरिया से आये प्रतिनिधिमंडल में तीन सदस्य भारत सरकार की ओर से शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल के साथ यूनिसेफ, वाटरशेड, डब्ल्यूएसएससी तथा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इससे पहले प्रतिनिधिमंडल का पारंपारिक स्वागत किया गया. इस मौके पर पेयजल व स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक भी मौजूद थीं. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डायरेक्टर वाटर सप्लाई नाइजीरिया बेनसन एजीसीगिरि कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें