रांची : हजारीबाग में खासमहल जमीन की बंदोबस्ती रद्द करेगी सरकार

रांची : सरकार हजारीबाग जिले के सदर अंचल के थाना संख्या-157, खाता नंबर- 68 और प्लॉट संख्या 367 की जमीन की बंदोबस्ती रद्द करेगी. भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि यह जमीन खासमहल की है. गलत तरीके से इस जमीन की बंदोबस्ती हुई है. इसे रद्द करने का प्रस्ताव है. विधायक राजकुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 12:38 AM

रांची : सरकार हजारीबाग जिले के सदर अंचल के थाना संख्या-157, खाता नंबर- 68 और प्लॉट संख्या 367 की जमीन की बंदोबस्ती रद्द करेगी. भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि यह जमीन खासमहल की है. गलत तरीके से इस जमीन की बंदोबस्ती हुई है. इसे रद्द करने का प्रस्ताव है.

विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि यह रैयती जमीन है. खासमहल की जमीन है, तो सरकार दस्तावेज दिखाये. भू-माफिओं ने सांठगांठ कर अधिकारियों की मिलीभगत से पांच लोगों के नाम लीज बंदोबस्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसे खासमहल भूमि में तब्दील करने की षड्यंत्र चल रही है. श्री बाउरी ने कहा कि जांच करा लेते हैं.

बोकारो में अस्पताल के लिए केंद्र से पैसा मांगेगी राज्य सरकार : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बोकारो में अस्पताल निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग से पैसा मांगा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा जायेगा. अस्पताल निर्माण में 690 करोड़ रुपये का खर्च है. सदन में यह मामला सत्ता पक्ष के विधायक विरंची नारायण ने उठाया था. मंत्री का कहना था कि केंद्र के सहयोग से तीन संसदीय क्षेत्र को मिला कर अस्पताल बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version