अनगड़ा : किसान खुशहाल होंगे, तो देश का विकास होगा : डॉ जमुआर
अनगड़ा : रामकृष्ण मिशन आश्रम गेतलसूद फार्म में आयोजित 41वें केंद्रीय किसान मेला का शुक्रवार को समापन हुआ. अंतिम दिन कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ पशु-पक्षी प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी. समापन समारोह में रक्षा शक्ति विवि के कुलसचिव डॉ एके जमुवार ने कहा कि देश का आधार किसान हैं. देश तभी विकसित होगा, जब किसान […]
अनगड़ा : रामकृष्ण मिशन आश्रम गेतलसूद फार्म में आयोजित 41वें केंद्रीय किसान मेला का शुक्रवार को समापन हुआ. अंतिम दिन कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ पशु-पक्षी प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी. समापन समारोह में रक्षा शक्ति विवि के कुलसचिव डॉ एके जमुवार ने कहा कि देश का आधार किसान हैं.
देश तभी विकसित होगा, जब किसान खुशहाल होंगे. किसान नयी तकनीक की मदद से फसल की पैदावार बढ़ाएं. बिरसा कृषि विवि के शोध निदेशक डॉ डीएन सिंह ने कहा कि गांव के विकास में कृषि आधारित प्रसंस्करण महत्वपूर्ण है. रामकृष्ण मिशन सहयोगी के रूप में किसानों को नयी तकनीकों से अवगत कराता रहा है.
स्वामी भवेशानंद ने कहा कि कृषि व किसानों के विकास से ही नये झारखंड व भारत का निर्माण होगा. मेला में करीब 700 किसानों ने अपने कृषि उत्पादों व पशु-पक्षी का प्रदर्शनी में निबंधन कराया. मौके पर करीब 100 किसानों व पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख अनिता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, बीटीएम अंजीव श्रीवास्तव, भुवनेश्वर बेदिया, सुरेश महतो, पहलु बेदिया, जितेंद्र उरांव, जगदीश भोगता, संतोष बेदिया, चिरंजीव मंडल, प्रदीप कुमार, नंदकिशोर साहू, लालो महतो, सोहरैया बेदिया, हनु बेदिया, सोमरा बेदिया, रासल तिर्की, करम सिंह बेदिया आदि उपस्थित थे.