रांची : मुगलसराय रेलवे स्टेशन से लायी गयी दो नाबालिग लड़कियों को रांची सीडब्ल्यूसी के सामने शुक्रवार को पेश किया गया. पूछताछ में सीडब्ल्यूसी ने पाया कि दोनों लड़कियां लातेहार के मक्का की रहनेवाली हैं.
लड़कियों ने बताया कि उन्हें विजय नामक व्यक्ति ने दिल्ली भेजा था. कहा था कि इस नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति स्टेशन लेने आ जायेगा. वही काम पर लगा देगा. लेकिन, मुगलसराय में ही उन दोनों लड़कियों को अकेले देख कर चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू कर लिया.
सीडब्ल्यूसी के अनुसार दोनों नाबालिग के बयान पर मुगलसराय थाना में विजय पर मानव तस्करी का मामला भी दर्ज किया जा चुका है. अब रांची पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है.
सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन रूपा कुमारी, सदस्य तनुश्री सरकार, प्रतिमा तिवारी, श्रीकांत व कौशल किशोर ने दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की. फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने दोनों को प्रेमाश्रय में रखा है. नाबालिगों द्वारा बताये गये पते के अनुसार होम वेरिफिकेशन की कार्रवाई की जायेगी.