कर्रा : भालू के हमले में एक की मौत, तीन जख्मी

कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव की रहनेवाली सिलमनी कच्छप की भालू के हमले में मौत हो गयी. वहीं उसका पति विजय कच्छप, दुर्गा होरो व जतरू धान बुरी तरह जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सिलमनी संगोर जंगल के समीप बकरियों को चरा रही थी. इसी दौरान जंगल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:41 AM
कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव की रहनेवाली सिलमनी कच्छप की भालू के हमले में मौत हो गयी. वहीं उसका पति विजय कच्छप, दुर्गा होरो व जतरू धान बुरी तरह जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सिलमनी संगोर जंगल के समीप बकरियों को चरा रही थी. इसी दौरान जंगल से निकले एक भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसकी चीख सुन कर वहां पहुंचे जतरू धान पर भी भालू ने हमला कर घायल कर दिया.
सिलमनी व जतरू द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर विजय कच्छप व दुर्गा होरो घटनास्थल पर पहुंचे व भालू को भगाने की कोशिश करने लगे. इससे बौखलाये भालू ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. इसके बाद जंगल की ओर भाग निकला. विजय ने मोबाइल पर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चारों को सीएचसी कर्रा लाया गया.
जहॉ डॉ एम जमाल ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. साथ ही सिलमनी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, वन विभाग द्वारा सिलमनी कच्छप के परिवार को 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गयी. इस दौरान रेंजर के राय, वनपाल शशिभूषण सहाय व वन कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version