profilePicture

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, 16 फरवरी को अमित शाह व 17 को पीएम नरेंद्र मोदी आयेंगे झारखंड

रांची-गोड्डा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 फरवरी को गोड्डा आयेंगे. एक दिन बाद यानी 17 फरवरी काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग आनेवाले हैं. वे यहां पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 8:28 AM
an image
रांची-गोड्डा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 फरवरी को गोड्डा आयेंगे. एक दिन बाद यानी 17 फरवरी काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग आनेवाले हैं. वे यहां पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेजों सहित तीन हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. तीनों मेडिकल काॅलेजों में इसी वित्तीय वर्ष से ओपीडी शुरू करने की तैयारी है.श्री शाह गोड्डा में पार्टी की ओर से आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ायेंगे. गोड्डा में तीन लोकसभा गोड्डा, दुमका व राजमहल को मिला कर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि 16 फरवरी को दिन के 1.30 से 5.30 बजे तक कुल चार घंटे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोड्डा में रहेंगे. वे पहले गोड्डा रेलवे स्टेशन परिसर में 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सिकटिया में करीब दो घंटे का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ व संताल परगना के सभी मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे. श्री शाह सैनिक स्कूल ठाकुरगंगटी, महागामा में कोल इंडिया के 300 बेड के अस्पताल, गोड्डा-देवघर-चितरा बासुकिनाथ रेलवे लाइन निर्माण, हंसडीहा से गांधीग्राम फोरलेन सड़क, गोड्डा बाइपास, गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज, देवघर-मधुपुर बाइपास, जसीडीह में नये इंट्री शेड आैर मधुपुर में 100 करोड़ की राशि से बननेवाले मधुपुर रेलवे कोचिंग यार्ड का शिलान्यास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version