रांची : बाइक सवार युवकों ने शिक्षिका पर एसिड से किया हमला, जानें क्या है विवाद
रांची : सदर थाना क्षेत्र के एसडीए मिशन स्कूल के समीप बाइक सवार दो युवकों ने शिक्षिका पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. चर्च रोड निवासी शिक्षिका को फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया़ उन्होंने हाथ व कमर में जलने की शिकायत की़ […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के एसडीए मिशन स्कूल के समीप बाइक सवार दो युवकों ने शिक्षिका पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी.
यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. चर्च रोड निवासी शिक्षिका को फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया़ उन्होंने हाथ व कमर में जलने की शिकायत की़ हालांकि, रिम्स में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज की बात कह वह किसी अन्य अस्पताल में चली गयी़
महिला ने पड़ोस में रहनेवाले श्रवण कुमार नामक युवक के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिक्षिका ने उसके खिलाफ कुछ दिन पहले महिला थाना में भी शिकायत की थी़ एक सप्ताह पहले मामले को लेकर समझौता हुआ था़ इसके बाद भी श्रवण धमकी दे रहा था़ घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी श्रवण फरार है़
क्या है विवाद : जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका अपने पति से अलग रहती है. महिला थाना में दिये आवेदन में शिक्षिका ने लिखा है कि श्रवण के पास उनकी कई निजी जानकारी, कॉल रिकाॅर्ड व कुछ फोटाेग्राफ्स है, जिसके आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. उससे पीछा छुड़ाने के लिए महिला ने उसे दो लाख रुपये भी दिये थे. लेकिन उसने ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा. इसी से परेशान होकर शिक्षिका ने महिला थाना में शिकायत की थी़
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि,सदर डीएसपी दीपक पांडेय, सदर थाना प्रभारी दयानंद भी रिम्स पहुंचे़ महिला ने सिटी एसपी को बताया कि एसिड फेंकने वाले युवक का चेहरा वह ठीक से नहीं देख पायी. हालांकि संभावना जतायी कि श्रवण ने ही उस पर एसिड फेंका है़ सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
