Loading election data...

रांची : महागठबंधन बेपटरी, हेमंत ने बाबूलाल से की बातचीत, गोड्डा सीट से कांग्रेस-झाविमो नहीं हट रहा पीछे

रांची : झारखंड में यूपीए का महागठबंधन अब तक बेपटरी है. लोकसभा सीट को लेकर बंटवारे के फॉर्मूला पर अब तक झाविमो और राजद सहमत नहीं हैं. दिल्ली में कांग्रेस-झामुमो के बीच तय हुए लोकसभा सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर किचकिच जारी है. गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस और झाविमो में तनतनी है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 9:22 AM
रांची : झारखंड में यूपीए का महागठबंधन अब तक बेपटरी है. लोकसभा सीट को लेकर बंटवारे के फॉर्मूला पर अब तक झाविमो और राजद सहमत नहीं हैं. दिल्ली में कांग्रेस-झामुमो के बीच तय हुए लोकसभा सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर किचकिच जारी है. गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस और झाविमो में तनतनी है. कांग्रेस इस सीट की दावेदारी से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है, वहीं झाविमो अब तक अड़ा है.
इधर, रविवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी से बात की है. श्री मरांडी से संवाद के जरिये रास्ता निकालने का आग्रह किया गया है. सूचना के मुताबिक श्री मरांडी ने श्री सोरेन से कहा है कि रांची से लेकर दिल्ली तक हुई बैठक में उन्होंने तीन सीट पर दावेदारी की थी. गोड्डा की सीट प्राथमिकता के आधार पर मांगा था.
इसमें सहमति बनाने की जरूरत है. गोड्डा में जमीनी हकीकत देख कर ही उम्मीदवार का चयन होना चाहिए. यह गठबंधन के हित में होगा. इधर, झाविमो सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी जल्द ही पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाने पर विचार कर रहे हैं. इस बैठक में पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा होगी. गठबंधन के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जायेगी. सूचना के मुताबिक 26 फरवरी तक श्री मरांडी पार्टी नेताओं की बैठक बुला सकते है़ं
बाबूलाल बुला सकते हैं पार्टी नेताओं की बैठक करेंगे रायशुमारी
बाबूलाल से मिलने पहुंचे बंधु
इधर, देर शाम पार्टी के महासचिव बंधु तिर्की ने पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई़ श्री तिर्की ने पार्टी अध्यक्ष से गठबंधन को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लेने का आग्रह किया. श्री तिर्की का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ना जरूरी है. यह पार्टी हित में होगा. कोडरमा और गोड्डा के मुद्दे पर मामला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाये़
बाबूलाल दुमका निकले, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
इधर, रविवार की देर शाम झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुमका के लिए रवाना हो गये है़ं वह दुमका कोर्ट में एक मामले मेें हाजिर होंगे. इसके बाद वह देवघर, जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे. संतालपरगना के कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे.
झाविमो विधायक प्रदीप यादव भी गोड्डा में कैंप कर रहे हैं. श्री यादव लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये है़ं कार्यकर्ता और अपने समर्थकों को गोलबंद करने में जुटे है़ं
मैंने अपनी बात कह दी है, अब कांग्रेस को विचार करना है : मरांडी
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उन्होंने अपनी बातें कह दी है. अब कांग्रेस और दूसरे घटक दलों को उस पर विचार करना है. मुझे एक ही बात बार-बार नहीं कहना है. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व तक बातें पहुंच गयी है. श्री मरांडी ने बताया कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन से भी बात हुई है. उन्होंने फोन किया था. सारी परिस्थितियों से सब लोग अवगत हैं.

Next Article

Exit mobile version