17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति होते ही हटा दिये जायेंगे 125 गेस्ट फैकल्टी

रांची विश्वविद्यालय में जून/जुलाई में 25 विषयों में 299 पदों पर नीड बेस्ट टीचर की नियुक्ति होते ही वर्ष 2017-18 से कार्यरत गेस्ट फैकल्टी हटा दिये जायेंगे. विवि प्रशासन ने इस बाबत राज्य सरकार को लिखित जानकारी दे दी है.

विशेष संवाददाता (रांची).

रांची विश्वविद्यालय में जून/जुलाई में 25 विषयों में 299 पदों पर नीड बेस्ट टीचर की नियुक्ति होते ही वर्ष 2017-18 से कार्यरत गेस्ट फैकल्टी हटा दिये जायेंगे. विवि प्रशासन ने इस बाबत राज्य सरकार को लिखित जानकारी दे दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी रांची विवि प्रशासन से कहा था कि वह लिखित रूप से शपथ दे कि नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति होने पर गेस्ट फैकल्टी को हटा दिया जायेगा. शपथ पत्र मिलने के बाद ही विभाग नियुक्त शिक्षकों को मानदेय के लिए राशि उपलब्ध करायेगा. विवि द्वारा लिखित जानकारी दिये जाने से विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 125 गेस्ट फैकल्टी हट जायेंगे. विवि ने पूर्व में ही इन गेस्ट फैकल्टी को नीड बेस्ड टीचर नियुक्ति के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होने का निर्देश दिया था. इन शिक्षकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी.

20 अंक का होगा इंटरव्यू :

विवि को प्राप्त लगभग चार हजार आवेदन की स्क्रूटनी का कार्य लगभग पूरा हो गया है. अब एकेडमिक पैनल तैयार किया जा रहा है. एकेडमिक पैनल 80 अंक का होगा. जबकि इंटरव्यू 20 अंक का होगा.

299 पद के लिए 4000 आवेदन आये हैं :

रांची विवि में कुल 25 विषयों के लिए 299 पदों पर 4000 आवेदन आये हैं. आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से मंगाया गया था. साथ ही हार्ड कॉपी विवि मुख्यालय में जमा करने के लिए कहा गया था. विवि इन पदों पर नियुक्ति के लिए जून/जुलाई में इंटरव्यू का आयोजन करेगा. नियुक्त शिक्षकों को अधिकतम प्रतिमाह 57700 रुपये प्रति माह भुगतान किया जायेगा. कुल 299 पद में अनारक्षित के 121 पद, एसटी के 76 पद, एससी के 30 पद, बीसी-01 के 24 पद, बीसी-02 के 18 पद तथा इडब्ल्यूएस के 30 पद शामिल हैं. सबसे अधिक आवेदन इतिहास, कॉमर्स, राजनीतिशास्त्र व अंग्रेजी विषय में आये हैं.

जिन विषयों में नियुक्ति की जानी हैविषय–पदमानवशास्त्र–08बांग्ला–05

बॉटनी–01रसायनशास्त्र–19

कॉमर्स–28

अर्थशास्त्र–10अंग्रेजी–27भूगोल–02

भूगर्भशास्त्र–06

हिंदी–14इतिहास–42गृह विज्ञान–02

कुरमाली–02

कुड़ुख–06गणित–09मुंडारी–06

पंचपरगनियां–01दर्शनशास्त्र–14

भौतिकी–12

राजनीतिशास्त्र–20मनोविज्ञान–20संस्कृत–08

समाजशास्त्र–12

उर्दू–18जंतुविज्ञान–07कुल–299

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें