अंतिम दिन 1250 लोगों ने जमा किया 40 लाख होल्डिंग टैक्स

रांची : नगर विकास सचिव ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के होल्डिंग टैक्स का भुगतान बिना ब्याज के साथ करने के लिए 31 मई तक की समय सीमा निर्धारित की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2020 10:55 PM

रांची : नगर विकास सचिव ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के होल्डिंग टैक्स का भुगतान बिना ब्याज के साथ करने के लिए 31 मई तक की समय सीमा निर्धारित की थी. इसका फायदा उठाने के लिए रविवार को भी काफी संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे. 1250 लोगों ने कुल 40 लाख की राशि टैक्स के रूप में जमा किया.

इनमें से 391 लोगों ने जन सुविधा केंद्र में लाइन में लग कर और 859 लोगों ने ऑनलाइन टैक्स का भुगतान किया. 30 मई तक 1.34 करोड़ की राशि हुई थी जमा : इससे पहले 30 मई तक नगर निगम में शहरवासियों ने टैक्स के रूप में 1.34 करोड़ की राशि जमा की थी. इसमें से 93 लाख की राशि ऑनलाइन व 41 लाख की राशि लोगों ने टैक्स कलेक्टर व निगम के काउंटर पर आकर जमा किया था.

Posted bY Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version