दुमका : बाबूलाल ने कहा, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें सीएम, सरयू राय को बधाई देता हूं, गलत को गलत कहने के लिए

दुमका/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और देश की सरकार आज सवालों के घेरे में है. मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने गंभीर आरोप लगाये हैं. नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो राज्यपाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 7:20 AM
दुमका/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और देश की सरकार आज सवालों के घेरे में है. मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने गंभीर आरोप लगाये हैं. नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो राज्यपाल को झारखंड के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. वे सोमवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री मरांडी ने कहा कि गलत को गलत कहने के लिए मैं सरयू राय को बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री पर इतने आरोप लगे. उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता होती, तो वे इस्तीफा दे देते. यदि वे ईमानदार होते, तो उनके खिलाफ जितने भी आरोप लगे हैं, उन मामलों की जांच करवाते. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया.
कंपनियों के फायदे के लिए बदले जा रहे नियम
श्री मरांडी ने कहा कि टेंडर में खास कंपनियों को उपकृत करने के लिए कई तरह के बदलाव कर दिये जाते हैं. पहले टेंडर दे दिया जाता है, पर जैसे-जैसे काम आगे बढ़ता है, उसका खर्च डीपीआर कॉस्ट से दोगुना से भी ज्यादा हो जाता है. महालेखाकार की जांच में यह सब गड़बड़ियां पकड़ी गयी हैं. खान विभाग में भी गड़बड़ियों की भरमार है.

Next Article

Exit mobile version