अनगड़ा : वन प्रबंधन समितियां गांव के विकास पर भी दें योगदान

अनगड़ा : वन विभाग द्वारा सोमवार को गुड़ीडीह वन विश्रामागार में माइक्रो प्लान को लेकर वन प्रबंधन समितियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक (प्रशिक्षण) बीके रावत, डीएफओ सबा आलम व रेंजर आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीके रावत ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 9:11 AM

अनगड़ा : वन विभाग द्वारा सोमवार को गुड़ीडीह वन विश्रामागार में माइक्रो प्लान को लेकर वन प्रबंधन समितियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक (प्रशिक्षण) बीके रावत, डीएफओ सबा आलम व रेंजर आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीके रावत ने कहा कि वन हमारे जीवन का आधार है.

वन प्रबंधन समितियां गांवों के विकास में भी योगदान दें. छोटी-छोटी योजनाओं के क्रियान्वयन से गांव व वन क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन आयेगा. डीएफओ सबा आलम ने कहा कि वन प्रबंधन समितियां वनों की सुरक्षा व वृद्धि के अलावे क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान सुनिश्चित करें. इसके लिए सूक्ष्म योजनाओं की रूपरेखा तय कर स्वयं उसका निर्माण करें.

मौके पर वन व क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं का माइक्रो प्लान बनाने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सिद्धार्थ फाउंडेशन के हेमंत प्रसाद व उनकी टीम ने दिया. मौके पर वनपाल विनोद कुमार, जिप सदस्य सरिता देवी, विजय उरांव, तन्नु कच्छप, जयराम महली, सूरज लकड़ा, भदिया महतो, मालिया बेदिया, रवि उरांव, धर्मा रजवार, रामनाथ महतो, गणेश बेदिया, राजेश बेदिया, उदय बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version