रांची : बीएसआइडीसी की परिसंपत्तियों के निर्धारण के लिए कमेटी की बैठक

रांची : बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसी) के अधीन झारखंड में स्थित पांच फैक्ट्रियों की परिसंपत्तियों के निर्धारण के लिए बनी कमेटी की पहली बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि किस आधार पर परिसंपत्तियों का निर्धारण किया जायेगा. कमेटी के सदस्यों ने उद्योग सचिव के रविकुमार के साथ भी बैठक की. उद्योग सचिव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 9:13 AM
रांची : बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसी) के अधीन झारखंड में स्थित पांच फैक्ट्रियों की परिसंपत्तियों के निर्धारण के लिए बनी कमेटी की पहली बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि किस आधार पर परिसंपत्तियों का निर्धारण किया जायेगा. कमेटी के सदस्यों ने उद्योग सचिव के रविकुमार के साथ भी बैठक की. उद्योग सचिव ने फील्ड में जाकर एक-एक फैक्ट्री का मूल्यांकन चार्टेड एकाउंटेंट से कराने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि बीएसआइडीसी के अधीन झारखंड के रांची जिले में हाइ टेंशन इंस्यूलेटर फैक्ट्री नामकुम, इइएफ, टाटीसिलवे, मैलाबल कॉस्ट आयरन फैक्ट्री नामकुम, स्वर्णरेखा वाच फैक्ट्री नामकुम व धनबाद जिला में स्थित बिहार सुपरफॉस्फेट फैक्ट्री सिंदरी है. इसे बिहार सरकार ने झारखंड सरकार के अधीन कर दिया है, पर परिसंपत्तियों व देनदारियों का बंटवारा नहीं हो सका था. अब यह कमेटी प्लांट, मशीनरी, निर्माण क्षेत्र, जमीन आदि का मूल्यांकन करेगी.
साथ ही देनदारियों का हिसाब करेगी. कमेटी में जियाडा के सचिव सुनील कुमार सिंह, जियाडा के कार्यपालक अभियंता, बिहार सरकार उद्योग विभाग के अपर सचिव, संबंधित जिले के अपर समाहर्ता व इनकम टैक्स के सूचीबद्ध इवैल्यूटर भी हैं. सचिव ने जल्द से जल्द रिपोर्ट उद्योग विभाग को देने का निर्देश दिया है

Next Article

Exit mobile version