रांची : वोकेशनल एजुकेशन को लेकर शिक्षा परियोजना ने आठ विभिन्न कंपनियों के साथ किया एमओयू
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आठ विभिन्न कंपनियों के साथ सोमवार को एमअोयू किया है. ये एमअोयू वोकेशनल एजुकेशन को सुदृढ़ करने के लिए किये गये हैं. शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एकरारनामा किया गया. इस कार्य में तकनीकी सलाहकार संस्था लैंड-ए-हैंड […]
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आठ विभिन्न कंपनियों के साथ सोमवार को एमअोयू किया है. ये एमअोयू वोकेशनल एजुकेशन को सुदृढ़ करने के लिए किये गये हैं. शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एकरारनामा किया गया. इस कार्य में तकनीकी सलाहकार संस्था लैंड-ए-हैंड इंडिया का सहयोग मिला. इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा के प्रभाग प्रभारी स्वप्निल हेमंत कुजूर भी उपस्थित थे.
शिक्षा परियोजना की अोर से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-2019 के तहत व्यावसायिक शिक्षा के संचालन के लिए एमअोयू करनेवाली कंपनियों में टाइम सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड मुंबई, अमास स्किल वेंचर्स प्रालि गुडगांव, इंडुस एडु ट्रेनिंग बेंगलुरु, रोमन टेक्नोलॉजी प्रालि बेंगलुरु, वेंचर्स स्किल प्रालि रांची सहित आठ कंपनियां शामिल हैं.