रांची : पहाड़ी मंदिर की दानपेटियों से निकले सिक्कों की गिनती सोमवार को पूरी कर ली गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी सागर कुमार की देखरेख में गिनती कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुई, जो शाम तक चली. दूसरे दिन इन सिक्कों की गिनती में कुल एक लाख 29 हजार 900 रुपये के सिक्के और 19 हजार 340 रुपये के नोट भी मिले. इस संबंध में सागर कुमार ने बताया कि पूरी राशि की गिनती कर ली गयी है.
रविवार को गिने गये 7.8 लाख रुपये को बैंक में जमा करा दिया गया है. सिक्काें व अन्य नोटों को मंगलवार को जमा करा दिया जायेगा. सिक्के और नोट गिनने में एक दर्जन कर्मचारियों को लगाया गया था. वहीं, पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकाॅर्डिंग भी करायी गयी है.