रांची : …जब कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिसने शिबू सोरेन को जेल भेजा, उसी से महाठगबंधन

रांची : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन होने के बाद से झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता होने के कारण वर्ष 2004 से 2014 तक कई घोटाले हुए. कांग्रेस और झामुमो ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया. कांग्रेस ने झारखंड को चरागाह बना दिया था. कांग्रेस ने ही शिबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 8:05 AM
रांची : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन होने के बाद से झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता होने के कारण वर्ष 2004 से 2014 तक कई घोटाले हुए. कांग्रेस और झामुमो ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया. कांग्रेस ने झारखंड को चरागाह बना दिया था.
कांग्रेस ने ही शिबू सोरेन को बेइज्जत कर जेल भेजा था और मंत्रिमंडल से बाहर किया था. चिरुडीह कांड में झाविमो के बाबूलाल मरांडी ने ही शिबू सोरेन को जेल भेजा था. साथ ही बेइज्जत और प्रताड़ित भी किया था. आज झामुमो इन्हीं पार्टियों के साथ मिल कर महागठबंधन के रूप में महाठगबंधन बना रही है. जनता सब समझ चुकी है.
यहां भ्रष्टाचारियों की दुकान बंद होगी. मुख्यमंत्री श्री दास मंगलवार को हरमू मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से रांची, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा को लेकर आयोजित शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में गरीब, आदिवासी व अल्पसंख्यक को बरगलाने की राजनीति नहीं चलेगी. यहां विकास की राजनीति होगी.
भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा हैं
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा हैं. इन्हीं की बदौलत आज सरकार बनी है. राज्य सरकार ने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है. भाजपा कार्यकर्ताअों का पहचान पत्र बन रहा है. इसे दिखा कर वे आसानी से सीओ, बीडीओ, डीसी समेत अन्य कार्यालयों में जा सकते हैं.
सरकार की ओर से इसके लिए पदाधिकारियों को आदेश दिया जायेगा. अगर कोई कार्यकर्ता जनता का काम लेकर जाता है, तो उसकी बात सुनी जाये. जो अफसर बात नहीं सुनेंगे, उन पर त्वरित कार्रवाई होगी. नेता बड़ा हो या छोटा कार्यकर्ता बन कर गांव-गांव जाये. मैं और मेरा परिवार, भाजपा परिवार के सदस्य के तहत पार्टी का झंडा लगाने गांव जायेगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेता पार्टी कार्यालय में बैठ कर अड्डाबाजी करना बंद करें. नेतागिरी नहीं करें, गांव में जाकर सरकार की योजनाओं को बतायें.
किसानों को मिलेगा डबल इंजन सरकार का फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना की तीनों सीट भाजपा जीतेगी. वहीं रांची, खूंटी व हजारीबाग की सीट भी पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट से भाजपा जीतेगी. राज्य में डबल इंजन की सरकार चल रही है.
राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के साथ केंद्र सरकार की योजना का भी लाभ मिलेगा. वैसे किसान जिनके पास पांच एकड़ जमीन है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 25 हजार व केंद्र सरकार की ओर से छह हजार रुपये मिलेंगे. जिनके पास एक एकड़ से कम जमीन है उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 11 हजार रुपये मिलेंगे. किसानों के खातों में मार्च से तीन किस्तों में राशि आयेगी. वहीं, राज्य सरकार ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन की राशि बढ़ा कर 1000 रुपये कर दी है.
प्रमुख लोग जो थे मौजूद
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विमला प्रधान, राम कुमार पाहन, जीतू चरण राम, मनीष जायसवाल, साधु चरण महतो, मेयर आशा लकड़ा, राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं का पहचान पत्र बन रहा है. इसे दिखा कर वे आसानी से सीओ, बीडीओ और उपायुक्त से मिल सकते हैं
क्या-क्या बोले
जो अफसर बात नहीं सुनेंगे, उन पर त्वरित कार्रवाई होगी
नेता कार्यालय में बैठ कर अड्डाबाजी करना बंद करें, नेतागीरी नहीं करें, कार्यकर्ता बन कर गांव में जायें
सोरेन परिवार ने आदिवासियों की जमीन लूट ली
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य के आदिवासियों की जमीन लूट ली है.जल-जंगल-जमीन का नारा देनेवाले झामुमो का सोरेन परिवार ने रामगढ़ के गोला पंचायत से निकलकर बोकारो, धनबाद, दुमका, रांची के बरियातू, हरमू, साहिबगंज समेत कई जगहों पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदी. अब इनकी दुकानदारी नहीं चलनेवाली है. आदिवासी समाज के लोग अब जागरूक हो चुके हैं.
वह सब कुछ समझने लगे हैं. वहीं, कांग्रेस का इतिहास घोटालों का रहा है. उसके शासनकाल में टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, बोफोर्स घोटाला सहित कई और घोटाले हुए.
कांग्रेस ने धोखा देकर छत्तीसगढ़ में बनायी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ धोखा किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों को कृषि ऋण माफी के नाम पर बरगला कर वोट लेकर उन्हें धोखा दिया है. छत्तीसगढ़ की जनता डॉ रमन सिंह को पराजित कर पछता रही है. आनेवाले समय में डॉ रमन सिंह फिर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में पहली बार पीडीएस सिस्टम लागू किया गया था, जिसे पूरे देश में सराहा गया था.

Next Article

Exit mobile version