रांची : 34 साल बाद रिमांड होम में नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गयी है. पहली बार वर्ष 1985 में बहाली हुई थी. अब तक प्रभार पर ही काम चल रहा था. जिन पदों के लिए बहाली निकाली गयी है, उनमें पर्यवेक्षिका पदाधिकारी, शिक्षक, पारा मेडिकल, भंडारपाल व वार्डन शामिल हैं.
नियुक्ति प्रक्रिया समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है. रांची जिले में अब तक 429 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इन आवेदनों की स्क्रूटनी भी पूरी हो चुकी है. 17 फरवरी तक आवेदकों से आपत्ति मांगी गयी है. आवेदनों को वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है. नियुक्ति पर अंतिम मुहर जिला स्तर पर बनी चयन समिति द्वारा लगायी जायेगी. सारे पद संविदा पर आधारित होगी.
आइटीडीए निदेशक हैं चयन समिति के अध्यक्ष
सारी नियुक्तियां जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से की जायेगी. आइटीडीए निदेशक चयन समिति के अध्यक्ष हैं. वहीं, डीडीसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी चयन समिति के सदस्य हैं.
रिमांड होम में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आवेदनों की भी स्क्रूटनी का काम पूरा हो चुका है. 17 फरवरी तक आपत्ति मांगी गयी है. संभवत: 25 फरवरी के पहले नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी.
सुमन कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची