रांची : आप ने राजभवन के समक्ष किया उपवास
रांची : आयुष्मान भारत योजना व शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष एक दिन का उपवास किया. इस दौरान पार्टी ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी विजय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में […]
रांची : आयुष्मान भारत योजना व शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष एक दिन का उपवास किया. इस दौरान पार्टी ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी विजय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के नाम पर घोटाला हो रहा है.
शिक्षा का वृहद रूप से व्यवसायीकरण किया जा रहा है, जिससे गरीबों की पहुंच से शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था दूर हो गयी हैं. प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल अधिकतर निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है.
नेताओं ने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना बहुत बड़ा बीमा घोटाला है. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा, परवेज सहजाद, पवन पांडेय, आलोक शरण सहित कई लोग उपस्थित थे.