25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालकृष्णन व सुदेश पिछड़ा राष्ट्रीय महाधिवेशन में होंगे शामिल

रांची : पूर्व न्यायमूर्ति आरएल चंदापुरी की 95वीं जयंती पर 17 फरवरी को रांची में पिछड़ा राष्ट्रीय महाधिवेशन सह राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा़ अखिल भारत पिछड़ा वर्ग संघ और अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले होनेवाले इस सम्मेलन का उदघाटन देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन करेंगे. वहीं, राज्य […]

रांची : पूर्व न्यायमूर्ति आरएल चंदापुरी की 95वीं जयंती पर 17 फरवरी को रांची में पिछड़ा राष्ट्रीय महाधिवेशन सह राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा़
अखिल भारत पिछड़ा वर्ग संघ और अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले होनेवाले इस सम्मेलन का उदघाटन देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन करेंगे. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजधानी के विधानसभा मैदान में आयोजित इस महाधिवेशन में राज्यभर से पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे़
कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, कांग्रेस विधायक मनोज यादव, भाजपा विधायक जय प्रकाश वर्मा, आजसू विधायक रामचंद्र सहिस, डॉ एमए खान बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे़
संगठन के महासचिव व झारखंड प्रभारी इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने कहा है कि सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही है़ 27 प्रतिशत आरक्षण के अधिकार को लेकर गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. राज्य भर में पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कई राज्यों से प्रतिनिधि जुटेंगे़
अखिल भारतीय पिछड़ा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ढोबले, एआइबीसीएफ उत्तरप्रदेश के संयोजक डॉ कौशलेंद्र, चन्नेई से जी करुणानिधि, मूलनिवासी महिला संघ की सुमिता पाटिल, संघ के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी सुशील कुमार सिंह और अखिल भारतीय कुर्मी महासंघ बरेली उत्तरप्रदेश के सीएल गंगवार भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे.
श्री चंदापुरी ने कहा कि इस अधिवेशन के माध्यम से मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को देश में लागू करने की मांग होगी़ झारखंड में भी पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग होगी़ विचारधारा के अंदोलन को तेज और मजबूत करने को लेकर भी सम्मेलन में मंथन होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें