रांची : पत्रकारों की हत्या मामले में सीएस से मिले परिजन

रांची : चतरा के दो पत्रकार चंदन तिवारी व इंद्रदेव यादव हत्याकांड मामले में उनके परिजनों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की. मुख्य सचिव के समक्ष मुआवजा व नौकरी की मांग रखी. मिलनेवालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास महतो, भाजपा के अमित चौबे सहित अन्य थे. उन्होंने मुख्य सचिव के समक्ष पूरी बात रखी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 9:13 AM
रांची : चतरा के दो पत्रकार चंदन तिवारी व इंद्रदेव यादव हत्याकांड मामले में उनके परिजनों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की. मुख्य सचिव के समक्ष मुआवजा व नौकरी की मांग रखी. मिलनेवालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास महतो, भाजपा के अमित चौबे सहित अन्य थे.
उन्होंने मुख्य सचिव के समक्ष पूरी बात रखी. मुख्य सचिव ने उन्हें सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. मुख्य सचिव को टंडवा कोल परियोजना में चल रही हाइवा से होनेवाली दुर्घटनाअों से भी अवगत कराया. वहीं गिद्धौर प्रखंड को सिमरिया अनुमंडल से स्थानांतरित कर चतरा अनुमंडल में शामिल करने का आग्रह किया.