रांची : नाबालिग घर लौटी, कोर्ट में कहा, हुआ था मेरा अपहरण
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग अपने घर वापस लौट आयी है. पुलिस ने नाबालिग का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग ने कोर्ट में अपने बयान में अपहरण की जानकारी दी है. इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग अपने घर वापस लौट आयी है. पुलिस ने नाबालिग का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग ने कोर्ट में अपने बयान में अपहरण की जानकारी दी है. इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार नाबालिग के लापता होने के बाद उसके अपहरण को लेकर केस दर्ज हुआ था. नाबालिग तीन दिन पहले बरामद कर ली गयी. इसके बाद पहले पुलिस ने जब नाबालिग से घटना को लेकर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया.