झारखंड : खूंटी में सर्च आपरेशन के दौरान एक नक्सली का शव बरामद, छापामारी जारी
खूंटी(झारखंड) : झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है, जो मुठभेड़ में मारा गया है. नक्सली का शव मारोनबीर गांव से बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में सर्च आपरेशन जारी है. गौरतलब है कि झारखंड का खूंटी जिला नक्सल प्रभावित […]
खूंटी(झारखंड) : झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है, जो मुठभेड़ में मारा गया है. नक्सली का शव मारोनबीर गांव से बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में सर्च आपरेशन जारी है.
Jharkhand: Security forces have recovered a body of a Maoist following an encounter in village Maronbir in Khunti, today. Search operation underway.
— ANI (@ANI) February 14, 2019
गौरतलब है कि झारखंड का खूंटी जिला नक्सल प्रभावित है और पिछले कुछ दिनों से यहां पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके दस्ते के साथ पिछले सप्ताह मुठभेड़ भी हुई लेकिन दिनेश गोप फरार हो गया, हालांकि कुछ नक्सलियों को गोली लगने की सूचना भी थी.