रांची : हाइकोर्ट में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत पारा शिक्षकों के स्थायीकरण को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी.
साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने खंडपीठ से आग्रह किया कि शपथ पत्र दायर करने के लिए उन्होंने कुछ और समय दिया जाये.