रांची : भारत-रूसी अंतर सरकारी आयोग के तत्वावधान में गोवा में चल रही बैठक में रक्षा उपकरण बनाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान एचइसी, हैजागॉन डॉकयार्ड्स लिमिटेड मझगांव डॉक यार्ड लिमिटेड अौर जेएससी रोसोबोरनो एक्सपोर्ट रूस के बीच बुधवार को बैठक हुई. इसमें पानी जहाज के उपकरण बनाने के लिए एचइसी को उत्पादन हब बनाने पर सहमति बनी.
एचइसी में जहाज कंपनी के लिए प्रोपेलर शाॅफ्ट बनाया जायेगा. बैठक में एचइसी के निदेशक (विपणन व उत्पादन) राणा एस चक्रवर्ती, के सूत्रधार ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान एचइसी में अप्रैल में नेवी कॉन्कलेव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसमें सभी भारतीय जहाज निर्माण सरकारी और निजी कंपनियों सहित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.