रांची : धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर 24 से चलेंगी यात्री ट्रेनें

धनबाद जानेवाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर रांची : धनबाद-कतरागढ़-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर एक बार फिर से यात्री ट्रेनों का परिचालन 24 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले इस रेलखंड पर 15 फरवरी से यात्री रेल सेवा बहाल करने की घोषणा की गयी थी. हालांकि, तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 9:05 AM
धनबाद जानेवाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर
रांची : धनबाद-कतरागढ़-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर एक बार फिर से यात्री ट्रेनों का परिचालन 24 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले इस रेलखंड पर 15 फरवरी से यात्री रेल सेवा बहाल करने की घोषणा की गयी थी. हालांकि, तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया.
नये सिरे से शुरू हो रहे ट्रेनों के परिचालन का खाका रेलवे की ओर से तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इसके बताया गया है कि पहले चरण में धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा रेल खंड पर कुल सात जोड़ी मेल/एक्सप्रेस और एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेंगी. पहले चरण में जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, उनमें हावड़ा-रांची-शताब्दी एक्सप्रेस (12019/12020), धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (13351/13352), गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस (15028/15027), हावड़ा-जबलपुर-शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11448/11447), धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303/13304), कोलकाता-मदार एक्सप्रेस (19607/19608), कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19414/19413) और धनबाद झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर (68020/68019) शामिल हैं.
पहले चरण में शुरू होनेवाली ट्रेनों की समय सारिणी
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (13351) : धनबाद से प्रस्थान सुबह 10:30 बजे, कतरास आगमन सुबह 10:58 बजे व प्रस्थान दिन के 11 बजे, चंद्रपुरा आगमन दिन के 11:54 बजे व प्रस्थान 11.56 बजे.
एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (13352) : चंद्रपुरा अागमन दिन के 11:53 बजे व प्रस्थान 11.55 बजे, कतरासगढ़ आगमन दोपहर 12:37 बजे व प्रस्थान 12:39 बजे, धनबाद आगमन दोपहर 01:30 बजे.
गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (15028) : धनबाद आगमन रात 02:32 बजे और प्रस्थान 02.37 बजे, कतरसागढ़ आगमन रात 03:06 बजे और प्रस्थान 03:11 बजे, चंद्रपुरा आगमन तड़के 04:30 बजे और प्रस्थान 04:32 बजे.
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027) : चंद्रपुरा आगमन रात 08:23 बजे और प्रस्थान 08:25 बजे, कतरासगढ़ आगमन रात 09:05 बजे और प्रस्थान 09:10 बजे, धनबाद आगमन रात 10:00 बजे और प्रस्थान 10:05 बजे.
धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303) : धनबाद से प्रस्थान सुबह 06:45 बजे, कतरासगढ़ आगमन सुबह 07:13 बजे व प्रस्थान 07:15 बजे, चंद्रपुरा आगमन सुबह 08:58 बजे और प्रस्थान 09:00 बजे
रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13304) : चंद्रपुरा आगमन शाम 06:46 बजे व प्रस्थान 06:48 बजे, कतरासगढ़ आगमन शाम 07:23 बजे व प्रस्थान 07:25 बजे, धनबाद आगमन रात 08:30 बजे.
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (12019) : धनबाद आगमन सुबह 09:20 बजे और प्रस्थान 09:25 बजे, चंद्रपुरा आगमन सुबह 10.36 बजे और प्रस्थान 10:38 बजे.
रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12020) : चंद्रपुरा में आगमन शाम 04:35 बजे, प्रस्थान शाम 04:37 बजे धनबाद आगमन शाम 05:43 बजे और प्रस्थान शाम 05:48 बजे.

Next Article

Exit mobile version