रांची : छह सीनेट सदस्यों के लिए कल होगा चुनाव

चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ, तैयारी पूरी रांची : रांची विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेजों को चुनाव को लेकर आवश्यक सामग्री शुक्रवार को उपलब्ध करा दी जायेगी. गुरुवार को चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ. उन्हें चुनाव से संबंधित जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 9:37 AM
चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ, तैयारी पूरी
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेजों को चुनाव को लेकर आवश्यक सामग्री शुक्रवार को उपलब्ध करा दी जायेगी. गुरुवार को चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ. उन्हें चुनाव से संबंधित जानकारी दी गयी. विश्वविद्यालय में सीनेट के 11 सदस्यों का चुनाव होना है, चार सदस्यों का निर्विरोध चयन होना तय है.
स्नातकोत्तर सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय इकाई पद के लिए डॉ एलके कुंदन, एसएस मेमोरियल कॉलेज से डॉ सुदेश कुमार साहू एवं केसीबी कॉलेज बेड़ो से नवल किशोर शाही व रामलखन सिंह यादव कॉलेज से डॉ खालीक अहमद का का निर्विरोध चुना जाना तय है. डॉ एलके कुंदन, डॉ सुदेश कुमार साहू, नवल किशोर शाही के खिलाफ किसी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया. वहीं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में डॉ दिनेश कुमार ने नामांकन पत्र वापस ले लिया.
रांची विवि में सीनेट में शिक्षक व कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व के लिए अंगीभूत कॉलेजों व विभागों में चुनाव 16 फरवरी 2019 को होगा. मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 फरवरी को की जायेगी. इसी प्रकार संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव 18 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना व परिणाम की घोषणा 19 फरवरी को किया जायेगी.
कॉलेजों को आज दी जायेगी चुनाव सामग्री
कॉलेज प्रत्याशी
एसएस मेमोरियल कॉलेज सुदेश कुमार साहू
केसीबी कॉलेज बेड़ो नवल किशोर शाही
रामलखन सिंह यादव कॉलेज डॉ खालिक अहमद
बीएनजे कॉलेज सिसई डॉ विनायक लाल, डॉ मोहन गोप
जेएन कॉलेज धुर्वा डॉ जगदीश लोहरा, डॉ सरिता कुमारी
पीपीके कॉलेज बुंडू डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डाॅ मुकुल कुमार
मांडर कॉलेज मांडर डॉ वंदना राय, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बी उरांव
पीजी मानविकी व सामाजिक विज्ञान डॉ एलके कुंदन
पीजी विज्ञान व वाणिज्य संकाय डॉ आशीष कुमार झा, डॉ एमसी मेहता
संबद्ध डिग्री कॉलेज डॉ रविभूषण साहू, डॉ आरपी गोप, डॉ पंकज गोयल
अंगीभूत कॉलेज व विवि मुख्यालय पवन राम, संतोष कुमार गोप, सुबोध चंद्र शुक्ला, मनोज कुमार
कहां-कितने वोटर
विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव में सबसे कम 19 वोटर बीएनजे कॉलेज सिसई में है. विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों को मिला कर कुल 230 वोटर हैं. विज्ञान व वाणिज्य संकाय मिलाकर 45 वोटर हैं. विश्वविद्यालय व 14 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों की इकाई के लिए 684 व संबद्ध कॉलेजों से 689 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.
कॉलेज वोटर
बीएनजे कॉलेज सिसई 19
जेएन कॉलेज धुर्वा 32
मांडर कॉलेज मांडर 44
पीजी विज्ञान व वाणिज्य 45
संबद्ध महाविद्यालय 689
अंगीभूत शिक्षकेतर कर्मी 684

Next Article

Exit mobile version