रांची : पार्किंग में ठेकेदार ही लगवा रहा है दुकानें

अपर बाजार की रंगरेज गली का हाल रांची : अपर बाजार की रंगरेज गली शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक है. यहां वाहन चलते नहीं, बल्कि रेंगते हैं. वाहन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होने के कारण यहां लोगों के पास सड़क पर वाहन खड़ा करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 9:43 AM
अपर बाजार की रंगरेज गली का हाल
रांची : अपर बाजार की रंगरेज गली शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक है. यहां वाहन चलते नहीं, बल्कि रेंगते हैं. वाहन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होने के कारण यहां लोगों के पास सड़क पर वाहन खड़ा करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह जाता है. नगर निगम ने यहां एक पार्किंग बनाने की कोशिश की, लेकिन पार्किंग का ठेकेदार ही यहां अवैध रूप से दुकानें लगवाने लगा है.
रंगरेज गली में पार्किंग की समस्या को देखते हुए दो साल पहले नगर निगम ने मौलाना आजाद कॉलेज के समीप के पेपर मार्केट के सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा करा इसे पार्किंग स्थल चिह्नित किया था. कुछ दिनों तक यहां ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क की भी वसूली की गयी. लेकिन, हाल के दिनों में एक बार फिर से इस पार्किंग स्थल पर दुकानें सजनी शुरू हो गयी है. कतार से यहां दुकान लगने के कारण लोग अब इस जगह पर वाहन नहीं खड़ा कर पाते हैं.
हर दुकानदार के लिए रेट है तय
पार्किंग की देखरेख कर रहे ठेकेदार द्वारा यहां की हर दुकानदार के लिए दर तय कर दिया गया है. दुकानों से प्रतिदिन शाम को इसकी वसूली भी होती है. स्थानीय लोगों की मानें, तो इस काम में निगम की बाजार शाखा के कर्मचारियों की मिलीभगत भी है.
पार्किंग में दुकान लगने को लेकर हमने कई बार निगम को पत्र लिखा, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. समझ में नहीं आ रहा है कि एक ठेकेदार इतनी मनमानी कैसे कर सकता है‍?
सुनील यादव, पार्षद, वार्ड नंबर-20

Next Article

Exit mobile version