रांची : तीन जिलों में 79 हजार लोगों को पाइप लाइन के जरिये मिलेगी गैस

रांची : इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन (आइओसीएल) द्वारा बोकारो, हजारीबाग व रामगढ़ में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन का काम आरंभ किया जा रहा है. पिछले दिनों उद्योग सचिव के रविकुमार के समक्ष दिये गये प्रेजेंटेशन में आइओसीएल द्वारा बताया गया कि तीनों जिलों में 1300 इंच किमी पाइप लाइन बिछायी जायेगी. तीनों जिलों में 94 गैस स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 12:38 AM

रांची : इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन (आइओसीएल) द्वारा बोकारो, हजारीबाग व रामगढ़ में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन का काम आरंभ किया जा रहा है. पिछले दिनों उद्योग सचिव के रविकुमार के समक्ष दिये गये प्रेजेंटेशन में आइओसीएल द्वारा बताया गया कि तीनों जिलों में 1300 इंच किमी पाइप लाइन बिछायी जायेगी. तीनों जिलों में 94 गैस स्टेशन बनेंगे. पेट्रोल पंपों पर भी सीएनजी गैस उपलब्ध कराने की सुविधा होगी. तीनों जिलों के शहरी क्षेत्र के करीब 79052 घरों में पाइप लाइन से डोमेस्टिक गैस की आपूर्ति की जायेगी.

आइओसीएल द्वारा कहा गया कि वर्ष 2019 में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जायेगा. दूसरे साल से घरों में गैस की आपूर्ति की जायेगी. मेन पाइप लाइन हल्दिया से आने वाले पाइपलाइन से जुड़ा होगा. जिससे तीनों शहरों में आपूर्ति होगी. वाहनों में सीएनजी की सुविधा देने में लगभग पांच साल लगेंगे.
गौरतलब है कि तीनों शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के लिए आइओसीएल को पथ निर्माण विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग से एनओसी की जरूरत है. इसके लिए उद्योग विभाग से सहायता मांगी गयी है. उद्योग विभाग द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तेजी से इस मामले में एनओसी देने का आग्रह किया गया है. आइओसीएल को मैप भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
रांची में गेल कर रहा है सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन पर काम : रांची शहरी क्षेत्र में गैस ऑथोरिटी अॉफ इंडिया लिमिटेड(गेल) द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन पर काम किया जा रहा है. पहले चरण में मेकन कॉलोनी में डोमेस्टिक गैस की आपूर्ति की जायेगी. अभी यहां घरों में कनेक्शन देने का काम चल रहा है. वहीं एचइसी इलाके में मेन पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. गेल के अधिकारियों के अनुसार एक से दो माह में मेकन में गैस की आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version