रांची : मॉक पोल से दी जायेगी वीवीपैट की जानकारी, रांची में 1425 मतदान भवन में आज से चलेगा अभियान

रांची : चुनाव में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो इसको लेकर आयोग हर तरह के प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में 16 फरवरी से घर-घर जाकर लोगों को मतदान भवन आने का आग्रह किया जायेगा, जहां प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें मॉक पोल के जरिये मतदाताओं को इवीएम और वीवीपैट मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 1:06 AM

रांची : चुनाव में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो इसको लेकर आयोग हर तरह के प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में 16 फरवरी से घर-घर जाकर लोगों को मतदान भवन आने का आग्रह किया जायेगा, जहां प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें मॉक पोल के जरिये मतदाताओं को इवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए 14 टीमों का गठन किया गया है, जो हर क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे.

इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि मॉक पोल के दौरान लोगों को इवीएम से वोटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही मतदाताओं को वीवीपैट मशीन का डेमो भी दिखाया जायेगा. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों का भी गठन कर लिया गया है. वहीं, स्कूल प्रबंधनों को भी बसों की सारी डिटेल वाहन कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है.

नामकुम कैंट व आर्मी कैंप दीपाटोली में चलेगा अभियान : नामकुम कैंट व आर्मी कैंप दीपाटोली में भी 16 फरवरी से मतदाता जागरूकता चलाया जायेगा. वहीं, जिन लोगों को नाम छूट गया है, उनसे आवेदन भी लिए जायेंगे. ताकि, दूसरे चरण में उन लोगों का नाम जुड़ सके. यह शिविर 16 फरवरी को लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version