रांची : राज्य की महत्वपूर्ण सड़क योजनाअों के पूरा हो जाने से आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा और रोड नेटवर्क मजबूत हो जायेगा. साल-दो साल में फोरलेन की कई सड़कें राज्य मे दिखने लगेंगी. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कहा कि राज्य के साथ ही केंद्र सरकार (एनएचएआइ) के सहयोग से सड़कों के क्षेत्र में बड़े काम हो रहे हैं. अधिकतर योजनाअों पर काम चालू है. जल्द ही झारखंड रोड के क्षेत्र में अव्वल नजर आयेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- राज्य ने केंद्र से बड़ी परियोजनाएं लाने में सफलता हासिल की
- एनएचएआइ का मिल रहा सहयोग
ये हैं राज्य की बड़ी परियोजनाएं जिन पर चालू है काम
एनएच 75 (रांची-कुड़ू-डालटनगंज मार्ग) पर रांची से बीजूपाड़ा व बीजूपाड़ा से कुड़ू तक फोरलेन का काम जारी है. वहीं कुड़ू से आगे बिहार सीमा तक फोरलेन सड़क की योजना स्वीकृत है. इसे चरण वार किया जायेगा.
एनएच 23 (रांची-गुमला-विरमित्रापुुुर) पर रांची से पलमा तक फोरलेन का काम हो रहा है. इसके आगे छत्तीसगढ़ सीमा तक की योजना स्वीकृत है.
एनएच 33 (रांची-जमशेदपुर-महुलिया) के चार चरणों का टेंडर जल्द फाइनल होगा. फिर काम शुरू हो जायेगा. वहीं महुलिया-बहरागोड़ा का काम जारी है. हजारीबाग से बरही का काम भी हो रहा है. बरही से कोडरमा के आगे बिहार की सीमा तक भी काम चालू किया जा रहा है.
एनएच 75 ए (रांची-चाईबासा मार्ग) के फोरलेन करने का काम भी अब नये सिरे से करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एनएच 99 (चतरा-डोभी मार्ग) पर भी एक सेक्शन का टेंडर हो गया है. तीन लेन की सड़क पर जल्द काम शुरू होने वाला है.
एनएच 2 पर बरवाअड्डा से बराकर तक छह लेन के लिए जमीन ली जा रही है.
एनएच 32 में चांडिल सेक्शन पर 2/4 लेन का काम शुरू कराने के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया जारी है.
एनएच 2 पर खैरटुंडा से मिर्जा चौक तक तीन अलग-अलग सेक्शन में 4/6 लेन की सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू.
एनएच 133 पर पीरपैंती से गांधी ग्राम तक फोरलेन सड़क के लिए जमीन ली जा रही है.
खूंटी-तपकरा-रनिया रोड पर भी काम तेजी पर है. सात वर्षों से पेंडिंग यह योजना भी पूरी हो जायेगी.
गुमला बाइपास पर काम चालू है. इसका काम तेजी से करा कर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डुमरी-गिरिडीह-मधुपुर योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
नया मोड़-चितरपुर-रजरप्पा रोड के फोरलेन का भी काम शुरू कर दिया गया है.
रजरप्पा में दामोदर नदी के ऊपर पुल का काम शुरू करा दिया गया है, ताकि उस अोर निकला जा सके.
बड़काकाना से बीजूपाड़ा तक सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है. इसके पहले के ठेकेदार को हटा दिया गया था.