रांची : रांची समेत राज्य के पांच शहरों में बनेगी स्मार्ट कॉलोनी
रांची : आवास बोर्ड द्वारा राज्य के पांच शहरों में स्मार्ट कॉलोनियां बनायी जायेंगी. इनमें राजधानी रांची के अलावा धनबाद, बोकारो, देवघर और आदित्यपुर शामिल हैं. रांची और आदित्यपुर में स्मार्ट कॉलोनियों के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है. राजधानी रांची में बरियातू पहाड़ के पास मुख्य सड़क के दाहिनी ओर पांच एकड़ […]
रांची : आवास बोर्ड द्वारा राज्य के पांच शहरों में स्मार्ट कॉलोनियां बनायी जायेंगी. इनमें राजधानी रांची के अलावा धनबाद, बोकारो, देवघर और आदित्यपुर शामिल हैं. रांची और आदित्यपुर में स्मार्ट कॉलोनियों के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है.
राजधानी रांची में बरियातू पहाड़ के पास मुख्य सड़क के दाहिनी ओर पांच एकड़ भूमि पर स्मार्ट कॉलोनी बनायी जायेगी. वहीं, आदित्यपुर में 10 एकड़ भूमि पर स्मार्ट कॉलोनी प्रस्तावित है. दोनों ही शहरों में चिह्नित की गयी भूमि पर चहारदीवारी निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. धनबाद, बोकारो व देवघर में स्मार्ट कॉलोनियों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उक्त तीनों शहरों में प्रस्तावित कॉलोनियों में 10,000 लोगों के लिए आवास तैयार करने की योजना बनायी गयी है.
अच्छी खबर
- नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयार की है योजना, आवास बोर्ड करेगा स्मार्ट कॉलोनियों का निर्माण
- रांची के बरियातू और आदित्यपुर में जमीन चिह्नित, धनबाद, बोकारो व देवघर में अब भी चल रही तलाश
- 50 वर्षों से जियोलॉजी के विद्यार्थी व शोधकर्ता यहां करने आते हैं शोध
ऐसी होगी स्मार्ट कॉलोनी : नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्मार्ट कॉलोनियों के निर्माण की योजना तैयार की है. कॉलोनी के लिए बड़े भूखंडों का चयन किया जा रहा है. कॉलोनी में बाजार, खेल का मैदान, तालाब, बिजली, पानी आदि तमाम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कॉलोनी में सीवरेज-ड्रेनेज, पार्किंग व अन्य सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था की जायेगी.
रांची में फाइव स्टार होटल भी : आवास बोर्ड रांची में फाइव स्टार होटल भी बना रहा है. हरमू में आवास बोर्ड की चार एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल विकसित करने की योजना है. उक्त भूमि के ई-आॅक्शन के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल पर बोर्ड से अनुमोदन लिया जा चुका है. ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ई-ऑक्शन के बाद अगले तीन वर्षों में फाइव स्टार होटल विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.