रांची : केंद्र का निर्देश मानेंगे, बात मान-अपमान से जुड़ती है, तो कष्ट होता है – सरयू राय
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विभाग नहीं जा रहे है़ं वह आवासीय दफ्तर से ही विभाग के जरूरी काम निबटा रहे है़ं शुक्रवार को श्री राय दिन भर डोरंडा स्थित अपने आवास पर ही रहे़ विभाग की ओर से भेजी गयी जरूरी फाइलों को देखा़ आवासीय कार्यालय से ही विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 16, 2019 2:13 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विभाग नहीं जा रहे है़ं वह आवासीय दफ्तर से ही विभाग के जरूरी काम निबटा रहे है़ं शुक्रवार को श्री राय दिन भर डोरंडा स्थित अपने आवास पर ही रहे़ विभाग की ओर से भेजी गयी जरूरी फाइलों को देखा़ आवासीय कार्यालय से ही विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है़ं
मंत्री सरयू राय कैबिनेट की पिछली बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे़ प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आवास में भी कार्यालय है़ यहां से भी काम हो सकता है़ इसमें कोई विशेष बात नहीं है़ मंत्री सरयू राय ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल जी से बात हुई है़ केंद्रीय नेतृत्व का जो भी आदेश-निर्देश होगा, उसे स्वीकार करेंगे़ बात जब मान-अपमान से जुड़ जाती है, तो कष्ट होता है़ वैसे मुद्दों का समाधान नहीं हाेता है, तो क्लेश होता है़
श्री राय ने कहा कि उन्होंने जनहित और राज्यहित के मुद्दे उठाये है़ं समाधान की दिशा में काम हो रहा है़ उम्मीद है कि समाधान निकल जायेगा़ राष्ट्रीय महामंत्री को अपनी बात बता दी है़ सिस्टम को लेकर सवाल उठाया था़ सरकार की छवि का मामला है, इसलिए संवेदनशील रहता हू़ं मंत्री ने कहा कि रामलाल जी पार्टी के शीर्षस्थ पदाधिकारी है़ं इनका निर्णय मुझे मान्य होगा़ कुछ मुद्दे हैं, जिन पर निर्णय लिया जाना है़
- राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने सरयू राय से की बात,
- पार्टी को शिकायत : चिट्ठी लिखते हैं, फिर मीडिया में जाते हैं
- महाधिवक्ता पर कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज हैं सरयू
सरकार की बात रखने के लिए संगठन में बनाया जायेगा फोरम
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने सरकार से नाराज चल रहे मंत्री सरयू राय से बात की है़ गुरुवार देर रात श्री राय को भाजपा कार्यालय में बुलाया गया था़ राष्ट्रीय महामंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी अलग से बात की थी़ मंत्री सरयू राय को राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सरकार और संगठन की आपसे नाराजगी है कि आप चिट्ठी लिखते हैं और फिर मीडिया में चले जाते है़ं ऐसे मामले को सार्वजनिक करते है़ं
संगठन महामंत्री ने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव होना है़ इससे पार्टी व सरकार की छवि खराब होती है़ राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि सरकार की बातें रखने के लिए संगठन के अंदर फोरम बनेगा़ यहां सरकार को लेकर बात होगी़ किसी की कोई शिकायत होगी, तो उसी फोरम में रखे़ं इधर मिली सूचना के अनुसार सरयू राय महाधिवक्ता अजीत कुमार के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं कियेजाने से नाराज है़ं
मंत्री का मानना है कि कई मामले में महाधिवक्ता की भूमिका सही नहीं रही़ सरकार के संज्ञान में लाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई़ बार काउंसिल द्वारा अपने खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पारित किये जाने से सरयू राय खासे नाराज है़ं
श्री राय ने सरकार व संगठन के सामने दलील दी है कि जिस महाधिवक्ता की नियुक्ति कैबिनेट करता है़, उसी मंत्री के खिलाफ महाधिवक्ता निंदा का प्रस्ताव पारित कराते है़ं मंत्री ने राष्ट्रीय महामंत्री से जमशेदपुर पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही का भी मामला राष्ट्रीय महामंत्री के समक्ष उठाया.