रांची : दिसंबर तक बीएसएनएल शुरू कर देगा प्रीपेड लैंडलाइन सेवा

रांची : बीएसएनएल दिसंबर के अंत तक प्रीपेड लैंडलाइन सेवा शुरू करेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. टेक्नोलॉजी में कुछ काम अभी बाकी है. यह बातें बीएसएनएल, झारखंड के सीजीएम केके ठाकुर ने शुक्रवार को शहीद चौक स्थित टेलीफोन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत सरकार के डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 3:28 AM

रांची : बीएसएनएल दिसंबर के अंत तक प्रीपेड लैंडलाइन सेवा शुरू करेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. टेक्नोलॉजी में कुछ काम अभी बाकी है. यह बातें बीएसएनएल, झारखंड के सीजीएम केके ठाकुर ने शुक्रवार को शहीद चौक स्थित टेलीफोन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के साथ कदम-से-कदम मिला कर चल रही है. दूर-दराज क्षेत्रों में भी कंपनी अपने एलडब्ल्यूई टावर के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करा रही है. इससे डिजिटल इंडिया मिशन को गति मिल रही है.

जल्द शुरू होगी 4जी सेवा : श्री ठाकुर ने कहा कि बीएसएनएल जल्द ही 4जी सेवा शुरू करेगा. 4जी के लिए उपकरण आ गये हैं. अभी फ्रिक्वेंसी की समस्या आ रही है, इसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. मौके पर बीएसएनएल के जीएम अरबिंद प्रसाद, सुजीत कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version