CM रघुवर दास ने शहीद के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, सभी मंत्री देंगे एक माह का वेतन

– परिजनों को हर संभव सहायता को तैयार सरकार रांची : झारखंड के गुमला निवासी शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धासुमन और उनके पार्थिक शरीर को कंधा देने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विजय सोरेंग की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. देश इसका बदला लेगा. आतंकवादियों के कायराना हरकत और पाकिस्तान द्वारा छेड़ा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 6:45 PM

– परिजनों को हर संभव सहायता को तैयार सरकार

रांची : झारखंड के गुमला निवासी शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धासुमन और उनके पार्थिक शरीर को कंधा देने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विजय सोरेंग की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. देश इसका बदला लेगा. आतंकवादियों के कायराना हरकत और पाकिस्तान द्वारा छेड़ा गया छद्म युद्ध ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

पहले भी पाकिस्तान को एक नहीं, दो नहीं, तीन बार मुंह की खानी पड़ी है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जायेगा. हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम पर हमें पूरा विश्वास है. पाकिस्तान एक बार फिर मुंह की खायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है. मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सभी साथी अपना एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों के चरणों में अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग के परिजनों को 10 लाख रुपये और शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी समेत उनके बच्चों को शिक्षा से आच्छादित करने में सहयोग करेंगे.

शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गुमला के लिए रवाना किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, केंद्रीय राज्य मंत्री जयन्त सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डीजीपी डी के पाण्डेय ने शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी व जवान और रांची के नागरिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version